Chhath Puja 2023: खरना के दिन गुड़ की खीर क्यों खाते है | Gur Ki Kheer Khane Ke Fayde | Boldsky

2023-11-17 13

कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है। आज छठ पूजा के दूसरे यानि पंचमी तिथि जिसे खरना के नाम से जाता है, के दिन व्रती महिलाएं माता छठी के लिए प्रसाद तैयार करती हैं। हिन्दू धर्म में छठ पर्व को अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस पर्व से जुड़े नियमों का पालन करने से माता छठी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं। बता दें कि छठ पर्व में विशेषतः भगवान सूर्य और माता छठी की पूजा की जाती है। जिसके लिए व्रती घर में प्रसाद के तौर पर गुड़ की खीर बनती है, पर क्या आप जानते है कि गुड़ की खीर के कई सरे हेल्थ बेनिफिट्स भी होते है, चलिए जानते है

Chhath Mahaparva is celebrated on the Shashthi Tithi of Kartik Shukla Paksha. Today, on the second day of Chhath Puja i.e. Panchami Tithi which is known as Kharna, fasting women prepare Prasad for Mata Chhathi. Chhath festival is considered very auspicious in Hindu religion. It is believed that by following the rules related to this festival, Goddess Chhathi becomes happy and fulfills all the wishes of her devotees. Let us tell you that during Chhath festival, especially Lord Surya and Mother Chhathi are worshipped.

#Chhatthpujakharna, #Kharnapuja, #Gudkikheerkyukhatehai

~PR.266~HT.98~ED.120~